Search

चांडिल : यूपी से ननिहाल आए दो सगे भाई तालाब में डूबे, गांव में पसरा मातम

Chandil (Dilip Kumar) : उत्तर प्रदेश (यूपी) के बांसबरेली से ईचागढ़ प्रखंड के तामारी स्थित ननिहाल पहुंचे दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई. तालाब में डूबने वालों में बड़ा भाई नौ वर्षीय अरविंद सिंह और छोटा भाई सात वर्षीय सतपाल सिंह हैं. दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ अपने ननिहाल तामारी आए थे. सोमवार को सुबह पातकुम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ से दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेजा गया. इसे भी पढ़ें : खाता">https://lagatar.in/no-account-whatever-ratan-jalan-says-is-right/">खाता

न बही, रतन जालान जो बोले वही सही
दो सगे भाइयों के डूबकर मृत्यु होने के बाद उनके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के बांसबरेली के रहने वाले गोकुल सिंह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ ईचागढ़ प्रखंड के तामारी स्थित अपने ससुराल आए थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-coal-india-did-780-mm-tons-of-coal-production/">धनबाद

: कोल इंडिया ने किया 780 मि. टन कोयला उत्पादन

तालाब में मिला बच्चों का शव

मृतक बच्चों के पिता गोकुल सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर के वक्त सभी घर के सामने पेड के नीचे बैठे थे. गांव में हरिनाम संकीर्तन भी चल रहा है. इसी बीच दोनों बच्चे खेलते-खेलते कहीं चले गए. सभी सोचने लगे कि बच्चे हरिनाम सुनने मंदिर की ओर गए होंगे. काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजन बच्चों को खोजने लगे. बच्चों को खोजने के क्रम में किसी ने आतारग्राम स्थित बड़ा तालाब के अंदर पानी की सतह पर एक बच्चे का शव देखा. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-robbery-case-busted-four-criminals-including-former-area-commander-arrested/">गिरिडीह

: डकैती कांड का उद्भेदन, पूर्व एरिया कमांडर सहित चार अपराधी गिरफ़्तार  
परिजनों की इसकी जानकारी मिलने के बाद सभी आतारग्राम बड़ा तालाब पहुंचे. मृतक बच्चों के मामा तामारी निवासी कार्तिक सिंह ने बताया कि आतारग्राम बड़ा तालाब की खुदाई करवाई गई है. फिलहाल तालाब गहरा है और पानी भी भरा हुआ है. बच्चों को तैरना नहीं आता है. एक बच्चे की लाश पानी की सतह में मिलने के बाद दूसरे बच्चे को भी तालाब में खोजा जाने लगा. कुछ देर में दूसरे बच्चे की लाश भी तालाब से बरामद किया गया. दोनों बच्चों की मृत्यु पानी में डुबने के कारण हो गया था. इसे भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-police-found-the-stolen-bike-in-48-hours-two-thieves-arrested/">गोड्डा

: चोरी हुई बाइक को पुलिस ने 48 घंटे में खोज निकाला, दो चोर गिरफ्तार

क्षत्रिय महासभा ने जताया दु:ख 

घटना की सूचना ईचागढ़ थाना की पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. इसके बाद रविवार की शाम बच्चों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया. सोमवार को सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया. दो सगे भाईयों की मौत पर सिंहभूमि क्षत्रिय महासभा ने दु:ख जताया है. इसे भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/maithon-police-caught-three-persons-with-36-4-kg-silver/">मैथन

पुलिस ने 36.4 किलो चांदी के साथ तीन व्यक्ति को लिया हिरासत में, कर रही पूछताछ
सोमवार की सुबह महासभा के केंद्रय सदस्य अभिषेक कुमार आदित्यदेव के नेतृत्व में महासभा के सदस्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. महासभा ने बच्चों के शवों को उत्तरप्रदेश तक ले जाने के लिए एंबुलेंस के साथ आइस बॉक्स और जरूरत के अन्य सुविधाएं मुहैया कराने में सहयोग किया. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp